• December 27, 2021

Omicron तेजी से पसार रहा पैर, दिल्ली में एक दिन में मिले इतने नए केस

Omicron तेजी से पसार रहा पैर, दिल्ली में एक दिन में मिले इतने नए केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 राज्यों में पैर पसार चुके ओमिक्रॉन के अब तक कुल 578 मामले देशभर में सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही एक दिन में अकेले 63 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आपको बता दे की 151 मरीज़ ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

 

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की बात करें तो सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं. ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 41, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले रिपोर्ट हुए हैं.

 

वहीं, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

 613 total views,  2 views today

Spread the love