• February 8, 2022

सदन में कांग्रेस पर PM मोदी का हमला, दिया ये बड़ा बयान

सदन में कांग्रेस पर PM मोदी का हमला, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने कोविड महामारी का दुरुपयोग किया और प्रवासी श्रमिकों को अराजकता एवं दुख में धकेल दिया. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की नीति ‘फूट डालो राज करो’ है. आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है.

बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को टिकट बांटे. उन्होंने कहा, “कोविड-19 की पहली लहर के दौरान जब लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी. बता दे की मुंबई के श्रमिकों को जाने के लिए उनको टिकट दिया गया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोविड महामारी पर गंदी राजनीति की और सारी हदें पार कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह भी कहा कि “हम लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास रखते हैं. और हम यह भी मानते हैं कि आलोचना लोकतंत्र का एक अनिवार्य हिस्सा है, लेकिन हर चीज का अंधा विरोध कभी भी आगे का रास्ता नहीं है.

‘कांग्रेस ने 100 सालों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सरकारी योजनाओं पर सवाल उठाने के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि पार्टी अगले 100 वर्षों में सत्ता में नहीं आने की इच्छुक है. उन्होंने कहा, “आप मेरा विरोध कर सकते हैं, लेकिन आप (कांग्रेस) फिट इंडिया मूवमेंट और अन्य योजनाओं का विरोध क्यों कर रहे हैं? कोई आश्चर्य नहीं कि आपको कई राज्यों में कई साल पहले वोट दिया गया था. मुझे लगता है कि आपने अगले 100 वर्षों तक सत्ता में नहीं आने का मन बना लिया है.

Spread the love