• February 11, 2022

पूजा हत्याकांड: खुदाई कर निकाली गई जमीन में गड़ी युवती की लाश, SP नेता के बेटे पर लगा हत्या का आरोप

पूजा हत्याकांड: खुदाई कर निकाली गई जमीन में गड़ी युवती की लाश, SP नेता के बेटे पर लगा हत्या का आरोप

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर चर्चा में है और वजह फिर एक बेटी पर हुआ जुल्म है। जिस उन्नाव में बहुचर्चित दुष्कर्म कांड में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बुरी तरह घिरी थी अब उसी उन्नाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता और पूर्व मंत्री के बेटे की करतूत ने चुनाव के बीच अखिलेश की पार्टी को असहज कर दिया है। उन्नाव में पुलिस ने गड्ढा खोद कर दो महीने से अधिक समय से लापता युवती का शव बरामद किया है.

युवती के परिजनों ने इस मामले में समाजवादी पार्टी सरकार में राज्यमंत्री के बेटे पर बेटी के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि मृत युवती की मां ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफिले के आगे कूदने की भी कोशिश की थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद भी युवती को ढूंढने में लापरवाही दिखाई और नतीजा उन्हें अपनी बेटी को खोकर चुकाना पड़ा. आरोप है कि सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे स्व. फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने ना सिर्फ एक दलित बेटी का अपहरण किया, बल्कि हत्या कर लाश को शौचालय के टैंक में दफना दिया।

2 महीने बाद गुरुवार को लड़की की लाश मिलने पर सियासत तेज हो गई है। उन्नाव में सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे स्व.फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर दो महीने पहले कांशीराम कॉलोनी की महिला रीता ने बेटी पूजा को गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की पर कोई कार्रवाई नहीं की। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सदर के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब थी। मां ने 8 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। 11 जनवरी 2022 को एससीएसटी एक्ट के तहत मामला तरमीम हुआ। मां न्याय की गुहार लगाती रही।

Spread the love