• October 8, 2022

राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- परमाणु हमले की धमकी पर मजाक नहीं कर रहे पुतिन!

राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा- परमाणु हमले की धमकी पर मजाक नहीं कर रहे पुतिन!

इंटरनेट डेस्क। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की डरावनी धमकी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की चेतावनी के बीच पोलैंड के राष्‍ट्रपति ने परमाणु बम को लेकर बड़ा बयान दिया है। नाटो के सदस्‍य पोलैंड के राष्‍ट्रपति अंद्रेज डूडा (Andrzej Duda) ने कहा है कि उनके देश को अपनी जमीन पर अमेरिकी परमाणु बम को तैनात करने में कोई दिक्‍कत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि नाटो सदस्‍य के नाते पोलैंड अपनी जमीन पर परमाणु हथियार साझा करने की योजना में शामिल होना चाहता है।

अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि कोल्ड वॉर के बाद यह पहला मौका है जब न्यूक्लियर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। जो बाइडन (Joe Biden) ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में डेमोक्रेटिक पार्टी के फंड रेजिंग इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘1962 में कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद हम पहली बार इस डर का सामना कर रहे हैं।

जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को यूक्रेन संघर्ष में इस कदम से हटाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पुतिन जब यूक्रेन में परमाणु हमले की धमकी दे रहे होते हैं तो यह उनका मजाक नहीं होता है। आप देख रहे हैं कि यूक्रेन युद्ध में व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की सेना अंडरपरर्फार्मिंग है। ऐसे में उन्होंने बायोलॉजिकल या केमिकल हथियारों के इस्तेमाल की भी आशंका जताई है।’

 377 total views,  4 views today

Spread the love