• February 7, 2022

REET Exam Level 2 Cancel: रीट परीक्षा रद्द, नए सिरे से होगी लेवल-2 की परीक्षा

REET Exam Level 2 Cancel: रीट परीक्षा रद्द, नए सिरे से होगी लेवल-2 की परीक्षा

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष के हमलों का सामना कर रही गहलोत सरकार ने REET परीक्षा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता माई-बाप है। रीट लेवल-टू की परीक्षा निरस्त करके, नए सिरे से ली जाएगी। राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लिया है। सीएम अशोक गहलोत ने रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसे लेकर सीएम के द्वारा ही घोषणा कर दी गई है। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। संख्या बढ़ाई जा रही है। लेवल वन और टू मिलाकर पहले 32 हजार थी अब 30 और मिलाएंगे तो कुल 62 हजार भर्तियां होंगी। सरकार जल्द घोषणा करेगी कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा। लेवल-2 की जो परीक्षा निरस्त हुई है, वह अगस्त तक होने की संभावना है।

गौरतलब है कि 26 और 27 सितंबर को इस परीक्षा को आयोजित किया गया था। इसमें करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद अब बार -बार इसे रद्द करने की मांग की जा रही थी। एसओजी ने हाल ही खुलासा करते हुए कहा था कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ। आपको बता दें कि इस मामले में एसओजी की ओर से रामकृपाल, उदयलाल, भजनलाल, बत्तीलाल और पृथ्वीलाल जैसे मास्टरमाइंड सहित समेत 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Spread the love