Rose Day Special: जानिए दुनिया के सबसे महंगे फूल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Rose Day Special: जानिए दुनिया के सबसे महंगे फूल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

लाइफस्टाइल। वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाले है हर कोई अपने पार्टनर को खुश करना चाहता है सबसे अलग और सुंदर तोहफा देना चाहते है दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसे फूलों का साथ पसंद न हो सामान्य दिनों की तुलना में वैलेंटाइन वीक पर फूलो की मांग बढ़ जाती है हालाँकि फूल हर छोटे बड़े अवसर काम आते है फिर चाहे जन्मदिन हो शादी और किसी खास मौके पर लेकिन वेलेंटाइन डे पर फूलों की अलग ही अहमियत होती है। यूथ के तो पसंदीदा गिफ्ट में फूल शामिल होते हैं। वेलेंटाइन वीक में पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए अच्छे से अच्छा फूल देने की कोशिश करता है। फूल अच्छा है तो महंगा होना लाजिमी है आज हम आपको कुछ ऐसे फूलो के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे क्योकि उनकी कीमत हजारो , लाखो में नहीं बल्कि करोडो में है।

कदुपुल फूल

आपको बता दे की अभी तक इस फूल की किंमत का कोई अंदाजा नहीं लगा पाया है यही वजह है कि इसे प्राइसलेस फूल कहा जाता है। यह कैक्टस है और केवल रात में ही खिलता है।और इसकी खासियत यह है कि कदूपुल खिलने के कुछ समय बाद ही यह सूख जाता है कदुपुल को न तोड़ा जा सकता है न ही काटा जा सकता। यह फूल अपनी खुशबू से किसी का भी मन मोह लेता है यह श्रीलंका में पाया जाता है।

जूलियट रोज


इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे फाइनेंस ऑनलाइन डॉट कॉम के अनुसार जूलियट रोज की कीमत करीब 112 करोड़ रुपये यानि की 15.8 मिलियन डॉलर बताई गयी है। आपको बता दे की फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने इसे पहली बार तैयार किया था जिसको तैयार करने में 15 साल लगा था । इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर तैयार किया गया है।और 2006 में इसे पहली बार बेचा गया था।

 

शेन्जेन नोंग के आर्किड

इस फूल को कई एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ने मिलकर तैयार किया है। इसे शेन्जेन नोंगके यूनिवर्सिटी में कृषि वैज्ञानिकों की 8 साल की मेहनत लगी थी । इसकी खासियत ये है कि यह फूल लगभग 4-5 साल में एक बार खिलता है और तैयार होने के बाद उसी समय इसकी नीलामी भी की जाती है। एक फूल की कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये यानि की 2 लाख अमेरिकी डॉलर है।

Spread the love