• February 15, 2022

Russia Ukraine Conflict: उपग्रह तस्वीरों में दिखी जंग की आहट, रूसी लड़ाकू विमान तैनात, देखे तस्वीर

Russia Ukraine Conflict: उपग्रह तस्वीरों में दिखी जंग की आहट, रूसी लड़ाकू विमान तैनात, देखे तस्वीर

नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी द्वारा उपग्रह से ली गई ताजा तस्वीरों से पता चला है कि रूस-यूक्रेन जंग की तैयारी पूरी हो गई है। बीते 48 घंटों में रूस ने बेलारूस, क्रीमिया व अपनी पश्चिमी सीमा पर बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। जंग टालने के इरादे से अमेरिका रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ लगातार संपर्क में है। राष्ट्रपति बाइडन खुद ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से लंबी चर्चा कर चुके हैं।


रिपोर्ट्स के अनुसार जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन की मानें तो यदि पुतिन का रुख सकारात्मक रहा तो इस सप्ताहांत तक राजनयिक प्रयासों की कामयाबी की खबर मिल सकती है। बहरहाल अभी तो हालात चिंताजनक हैं। यूक्रेन सीमा पर भारी रूसी सैन्य जमावड़े से इस बात की आशंका भी गहराती जा रही है कि रूस किसी भी वक्त हमला बोल सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तो स्वयं 16 फरवरी को रूस द्वारा हमले की आशंका प्रकट की है। मेक्सार टेक्नालॉजी ने 48 घंटे पहले की सैटेलाइट तस्वीरें साझा की हैं। इनसे संकेत मिल रहा है कि रूस ने अपने लड़ाकू विमान को चाक-चौबंद कर लिया है।


ये तस्वीरें बीते 48 घंटे में ली गई हैं। इनमें बेलारूस, क्रीमिया व पश्चिमी रूस में सेना की व्यूह रचना साफ नजर आ रही है। तस्वीरों में सैनिकों की कई और बटालियनों, हेलीकॉप्टरों व बमवर्षक विमानों को साफ देखा जा सकता है। इन्हें अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया गया है। जिन इलाकों में रूस ने अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाई है, वे ज्यादातर यूक्रेन के उत्तर और उत्तर-पूर्व में स्थित हैं। इसमें यूक्रेन के दक्षिणपूर्व और क्रीमिया में एक बड़ा एयरबेस भी शामिल है। इस पर 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था।

Spread the love