• February 26, 2022

Russia-Ukraine War: महिला-बच्चों को देश छोड़ने की इजाजत, लेकिन पुरुषों को…

Russia-Ukraine War: महिला-बच्चों को देश छोड़ने की इजाजत, लेकिन पुरुषों को…

नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान लगातार जारी है। रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार को हमला कर दिया और सरकारी क्वार्टरों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थी। इस युद्ध में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। रूसी एयरस्ट्राइक के बाद सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यूक्रेन के हजारों लोग सीमा पार कर पश्चिम में स्थित पड़ोसी देशों में पहुंच रहे हैं. पड़ोसी देशों में शरण लेने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे या बुजुर्ग लोग हैं. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने आदेश जारी किया है कि देश के जो भी नागरिक सेना में शामिल होने लायक हैं, वे देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूक्रेन की राजधानी कीव से पोलैंड के प्रेजेमिस्ल पहुंची महिला डारिया ने रोते हुए बताया कि ट्रेन से पुरुषों को खींचकर नीचे उतारा जा रहा है. डारिया ने कहा कि ट्रेन से उन पुरुषों को भी उतारा जा रहा है, जो अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं. वहीं, 68 साल की महिला विल्मा शुगर यूक्रेन के उजहोरोड से अपने 47 साल बेटे के साथ हंगरी में शरण लेने जा रही थीं, लेकिन उनके बेटे को ट्रेन से उतार दिया गया. उन्हें बिलखते हुए उसका साथ छोड़कर जाना पड़ा. विल्मा शुगर ने बताया कि वे अब हंगरी के जाहोनी पहुंच गई हैं. महिला ने बताया कि यूक्रेन के अधिकारी लोगों से सभ्यता के साथ पेश आ रहे हैं. वे पुरुषों से कह रहे हैं कि उनका पहला कर्तव्य देश की रक्षा करना है.

बता दे की रूसी हमले के बीच यूक्रेन के लोग कीव जैसे बड़े शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ भाग रहे हैं. यूक्रेन के मारियोपोल से हजारों लोग ट्रेन के जरिए कीव की तरफ रवाना हुए. हालांकि, वे कीव नहीं गए और रास्ते में पड़ने वाले छोटे कस्बों के स्टेशन पर उतर गए. इन लोगों का मानना है कि रूस की सेना आम नागरिकों पर हमला नहीं करेगी. जंग के बीच पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा, यूक्रेन के लोगों को शरण, भोजन और कानूनी सहायता दे रहे हैं. इन देशों ने अपनी सामान्य सीमा प्रक्रियाओं में भी ढील दी हैं. यहां बॉर्डर क्रॉस करने पर यूक्रेन के लोगों को COVID-19 जांच से भी छूट दी जा रही है. पोलैंड में ऐसे कई नजारे देखने को मिले हैं, जब यूक्रेन के लोग पैदल, कार या ट्रेन से अपने पालतु जानवरों के साथ सीमा पार कर रहे हैं और पोलैंड के अधिकारी उनका स्वागत कर रहे हैं.

Spread the love