• April 23, 2022

सचिन ने टी20 फॉर्मेट को बताया ‘क्रूर’, MI टीम को दी खास सलाह

सचिन ने टी20 फॉर्मेट को बताया ‘क्रूर’, MI टीम को दी खास सलाह

स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी20 को ‘क्रूर ’ प्रारूप बताया है जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती है। उन्होंने 5 बार की IPL चैंपियन टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अभी तक सभी 7 मैच हार चुकी है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) से बातचीत में कहा, ‘ इस प्रारूप में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कर रही है।’यह प्रारूप क्रूर हो सकता है। मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा- कई बार आप दो या तीन रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं।’ उन्होंने कहा,‘ इस तरह की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है । निर्णायक पलों में ही अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीते जा सकते हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि युवाओं को जमने में समय लगेगा।

 673 total views,  2 views today

Spread the love