• February 17, 2022

Hijab विवाद में कूदीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिया ये बड़ा बयान

Hijab विवाद में कूदीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया है. स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने के समर्थन और विरोध में रोज बयानबाजी हो रही है. इस बीच, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) भी हिजाब विवाद में कूद गईं हैं. बुधवार को भोपाल में सनातन महापंचायत कार्यक्रम के दौरान, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई है.

‘हिजाब तो तुम्हें घर में पहनना चाहिए’

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने कहा, ‘सीधी सी बात है. खिजाब लगाया जाता है सफेदी को मिटाने के लिए, बुढ़ापा छुपाने और जवान दिखने के लिए. हिजाब का अर्थ होता है अपना चेहरा छुपाना और मुझे लगता है कि हिजाब चेहरे पर डालना चाहिए और डालकर निकलना चाहिए. क्यों? किससे डर? किससे पर्दा. पर्दा उससे करना चाहिए, जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है. तो एक बात तो स्पष्ट है कि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते. बता दे की यह सनातन की संस्कृति है कि हमारे यहां नारी की पूजा की जाती है. जहां नारी का स्थान सर्वोपरि है वहां हिजाब पहनने की जरूरत है क्या इस देश में? भारत में हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है, अरे हिजाब तो तुम्हें घर में पहनना चाहिए.

‘उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा’

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने कहा, ‘हिंदुओं के घरों में तो मां को पूजा जाता है और स्त्री की भी पूजा होती है. परंतु जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है जिनके घरों में बुआ की लड़की, मौसी की लड़की, पहले पिता की पहले बीवी की लड़की सब से शादी कर सकते हैं, तो हिजाब तुम्हें घर में पहनना चाहिए. जहां हिजाब पहनना है वहां खिजाब लगा कर रखेंगे. उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा’

Spread the love