• July 8, 2022

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को मारी गोली, हालत नाजुक

Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को मारी गोली, हालत नाजुक

नई दिल्ली। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Prime Minister Shinzo Abe) पर आज हमला हुआ. उनको भाषण के दौरान गोली मारी गई. फिलहाल शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हालत नाजुक है. उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया है. सांस भी नहीं आ रही है. फिलहाल उनको दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. गोली लगने के बाद शिंजो आबे (Shinzo Abe) का काफी खून निकल गया था.

जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो आबे (Shinzo Abe) (उम्र 67 साल) को दिल का दौरा भी पड़ गया था. फिलहाल एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है.अब जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) उस हॉस्पिटल (Nara Medical University Hospital) में जा रहे हैं, जहां शिंजो आबे (Shinzo Abe) भर्ती हैं. शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर यह हमला नारा शहर में हुआ. तब वह भाषण दे रहे थे. अचानक से आबे नीचे गिर गये. उनको शरीर से खून भी निकल रहा था. शिंजो आबे (Shinzo Abe) के अचानक ऐसे गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां गोली चलने जैसी कुछ आवाज सुनी थी.

बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए शिंजो आबे (Shinzo Abe) वहां कैंपेनिंग कर रहे थे.जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. जिस संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया गया है वह 41 साल का है. उसका नाम Yamagami Tetsuya है. उसके पास से बंदूक भी बरामद कर ली गई है.

 436 total views,  4 views today

Spread the love