• November 23, 2022

Skin Care Tips: मिनटों में ब्लाइंड त्वचा पाने के लिए घर पर करें मलाई से फेशियल !

Skin Care Tips: मिनटों में ब्लाइंड त्वचा पाने के लिए घर पर करें मलाई से फेशियल !

मौसम में बदलाव के चलते हैं हमारे चेहरे पर रूखापन आने लगता है। ऐसे मौसम में नियमित रूप से त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है बदलते मौसम में त्वचा के रूखे पन को दूर करने और त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाए रखने के लिए आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा ग्लोइंग होने के साथ-साथ निखरी हुई हो इसके लिए आप अपने चेहरे पर मलाई से फेशियल भी कर सकते हैं मलाई आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और संतुलित रखने में कारगर होता है। आइए इस लेख के माध्यम से बताते है को आप अपने घर पर मलाई का फेशियल किस तरह से करें –

* सबसे पहले करें क्लींजिंग :

फेशियल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे पर क्लींजिंग करनी है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लेना है और इसमें मलाई मिक्स करनी है इन दोनों चीजों को अच्छी तरह करें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर अच्छी तरह से त्वचा की मसाज करें इसके बाद त्वचा को सादा पानी से अच्छी तरह साफ कर ले।

* इसके बाद करें स्क्रबिंग :

मलाई से फेशियल करने के लिए अपने चेहरे को क्लींजिंग करने के बाद स्क्रबिंग करना बहुत जरूरी है इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दो चम्मच ओट्स पाउडर ले और इसमें चम्मच मलाई मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर धीरे धीरे अपनी त्वचा को स्क्रब करें इसके बाद इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा हुआ छोड़ दें और इसके बाद सादा पानी से अच्छी तरह साफ कर ले। यह स्क्रब रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है।

* स्टीम लें :

फेशियल का एक अहम स्टेप होता है स्टीम लेना। इसके लिए आप सबसे पहले पानी को अच्छी तरह उबाल लें। पानी में उबाल आने के बाद अपने सिर को तोलिए से ढक ले और अपने चेहरे को बाउल के ऊपर करें ऐसा करने से पूरी भाप आपके चेहरे पर लगेगी। यही प्रोसेस 5 से 10 मिनट तक करें।

* फेस पैक लगाएं :

फेशियल का अहम हिस्सा होता है फेस पैक। इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में आधा केला अच्छी तरह मेश कर ले। इसके बाद इसमें एक चम्मच मलाई मिक्स करें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके इस तैयार फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और कुछ देर के लिए त्वचा की मसाज करें और इस फेस पैक को त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा हुआ रहने दे। इसके बाद त्वचा को सादा पानी से अच्छी तरह साफ करें।

* मसाज करें :

फेशियल करते समय अंत में चेहरे की मसाज करना बहुत जरूरी है इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच ताजी मलाई लें और इसमें कुछ बूंदे जैतून के तेल की महिला इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे और गर्दन की अच्छी तरह मसाज करें और इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा हुआ रहने दें इसके बाद गीले तौलिए से अपनी त्वचा को साफ कर लें।

 282 total views,  2 views today

Spread the love