• November 19, 2022

सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें हाथ पैरों का ख्याल

सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें हाथ पैरों का ख्याल

इंटरनेट डेस्क। सर्दियो के मौसम में रोजाना घर के काम करने की वजह से हाथों और पेरो का ख्याल सही तरीके से नहीं रख पाते क्योक़ि सर्दी के मौसम में काफी लोग बेहद परेशान होते रहते है जो की सर्दीयो में हाथ और पेरो की खूबसूरती गायब हो जाती है ऐसा इसलिए होता है की बाकि अंगो के मुकाबले में हाथ और पैर ज्यादा शुष्क होते है जो बार -बार हाथो में क्रीम लगाने पर भी शुष्क हो जाते है और फटने लगते है ऐसी समस्या हर कोई व्यक्तिओ के दिखने को मिलती है क्योंकि अपने हाथों को सही रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर करने की आवश्यकता होती है।

जैसे -जैसे मौसम बदलता जाता है वैसे ही कुछ लोगो को सर्दी के मौसम में बीमार होने का डर अधिक होता है। क्योंकि सर्दी के मौसम में ज्यादातर लोगो के खांसी, जुकाम , तेज फीवर ऐसी परेशानिया दिखने को मिलती है खासतौर पर सर्दियों मे शरीर के व्याधि और प्रतिरोधक योग्यता के कारण कमजोरी होने पर होती है लेकिन कमजोरी होने पर थोड़ी सी ठंड लगने पर खाँसी जुकाम और फ्लू जैसी बीमारी अधिक बढ़ने लगती है और सर्दी से बचने के लिए बेहद गर्म कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है

सर्दियों के मौसम में क्रीम या लोशन से त्वचा के शुष्क हटाने के लिए नारियल का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि सर्दी के मौसम में अक्सर लोगो के हाथ , पैर और त्वचा फटने लगते है और फटने के कारण काले नजर आने लगते है लेकिन फ़टे हुऐ हाथो से काम की वजह से दर्द शुरू होने लगता है क्योंकि शरीर से लेके हाथ पेरो का ध्यान रखना जरूरी होता है घरो के काम काज करने से हाथ पैरो को फटने से बचाया जा सकता है क्योंकि रूखापन हटाने के लिए क्रींम लोशन का इस्तेमाल किया जाता है

ठंड कैसे लगती है
शरीर में सर्दी लगने का असर सबसे पहले त्वचाs पर दिखता है और धीरे -धीरे शरीर में कंपकंपी लगने लगती है। जिसे सर्दी तेज बढ़ने के कारण शरीर के अंग धीमी गति से काम करने लगते हैऔर ठंड से हाथ पेरो के रोए खड़े हो जाते है क्योंकि तापमान कम और ज्यादा होने का असर सबसे पहले त्वचा महसूस करती है जो की कंपकंपी लगने का मतलब है कि शरीर बाहर के तापमान की तुलना में अंदर के तापमान को संतुलित लेती है

 344 total views,  2 views today

Spread the love