• May 13, 2022

IPL 2022 से टीम इंडिया को मिले 2 धाकड़ फिनिशर्स, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL 2022 से टीम इंडिया को मिले 2 धाकड़ फिनिशर्स, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 सीजन अब अपने अंतिम चरण पर चल रहा है. IPL 2022 के 10 दिन बाद भारत को साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. IPL 2022 से टीम इंडिया को 2 धाकड़ फिनिशर्स मिले हैं, जो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. ये 2 फिनिशर्स विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और IPL 2022 में जमकर कहर मचा रहे हैं.

आधुनिक क्रिकेट में फिनिशर का महत्व बढ़ता जा रहा है और भारतीय टीम को निश्चित रूप उन खिलाड़ियों की जरूरत होगी जो पहली गेंद से ही शॉट लगा सकें भारत को इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेलने हैं. ऐसे में ये 2 धाकड़ फिनिशर्स टीम इंडिया को खिताब भी जिता सकते हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) IPL 2022 में बल्ले से तूफान मचा रहे हैं और जल्द ही इन दोनों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो 2019 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम इंडिया में वापसी होगी. वहीं, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को पहली बार भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिलेगा.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए IPL 2022 के 12 मैचों में 68.50 की औसत और 200 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं. वहीं, राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए IPL 2022 के 12 मैचों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं. इस साल एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अगर इन दोनों ही धाकड़ फिनिशर्स को मौका मिलता है तो ये टीम इंडिया को खिताब भी जिता सकते हैं.

 477 total views,  2 views today

Spread the love