• March 4, 2022

सबसे बड़े परमाणु प्लांट में लगी है आग, जेलेंस्की ने रूस को बताया आतंकवादी देश

सबसे बड़े परमाणु प्लांट में लगी है आग, जेलेंस्की ने रूस को बताया आतंकवादी देश

नई दिल्ली। यूक्रेन के ज़ापोर्ज्यिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमले के बाद राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शुक्रवार को यूरोप से कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि रूस ‘परमाणु आतंकवाद’ करने वाला एक ‘आतंकवादी राज्य’ है। उन्होंने कहा, “यूरोप को अब जागना चाहिए। यूरोप के सबसे बड़े परमाणु केंद्र में आग लगी हुई है। अभी रूसी टैंक परमाणु इकाइयों पर गोलाबारी कर रहे हैं। राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा, “मैं सभी यूक्रेनियन और सभी यूरोपीय लोगों को संबोधित करता हूं, जो चेर्नोबिल शब्द जानते हैं, जो जानते हैं कि परमाणु स्टेशन पर वस्फिोट के कारण कितनी क्षति हुई थी। यह एक वैश्विक आपदा थी। रूस इसे दोहराना चाहता है लेकिन छह गुना कठिन है।

 

उन्होंने कहा कि हम सभी को चेतावनी देते हैं कि किसी भी देश ने कभी भी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर गोलाबारी नहीं की। मानव जाति के इतिहास में पहली बार आतंकवादी राज्य परमाणु आतंकवाद करता है। राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा,”रूसी प्रचारकों ने दुनिया को परमाणु राख से ढकने की धमकी दी। अब यह कोई खतरा नहीं है बल्कि यह एक वास्तविकता है।उन्होंने कहा, “हमें रूसी सैनिकों को रोकना चाहिए। अपने नेताओं को बताएं कि यूक्रेन 15 परमाणु इकाइयां हैं। अगर कोई वस्फिोट होगा, तो यह हम सभी का अंत होगा, यूरोप का अंत। केवल यूरोप की तत्काल कार्रवाई से यह रुक सकती है।

परमाणु ऊर्जा संयंत्र को रूसी सेना ने बनाया निशाना

आपको बता दें कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में ऊर्जा संयंत्र पर रूसी सेना के हमले से प्रतिष्ठान में आग लग गई है। एक सरकारी अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेडेट प्रेस’ (एपी) को बताया कि ‘जपोरिजिया परमाणु संयंत्र’ के आस-पास के क्षेत्र में विकरण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया है। इस स्थान पर देश की करीब 25 प्रतिशत बिजली का उत्पादन होता है। संयंत्र के प्रवक्ता एन्ड्री तुज ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि आग को बुझाने के लिए लड़ाई रोकी जानी बेहद जरूरी है।

Spread the love