• August 20, 2022

WhatsApp Status में होगा बड़ा बदलाव, जानें कैसे होगा !

WhatsApp Status में होगा बड़ा बदलाव, जानें कैसे होगा !

इंटरनेट डेस्क। WhatsApp समय-समय पर अपने ऐप को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. WhatsApp पर हाल-फिलहाल कई नए फीचर्स आए हैं और ऐप कई दूसरे फीचर्स पर काम भी कर रहा है. ऐसा ही एक फीचर WhatsApp बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. चुनिंदा बीटा यूजर्स को ही इसका अपडेट मिल रहा है. सभी के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर रोलआउट होने में वक्त लगेगा. WhatsApp Status से जुड़ा यह फीचर बहुत से लोगों को पसंद आ सकता है. दरअसल, वॉट्सऐप बीटा वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट हुआ है, जिसमें यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह WhatsApp Status भी चैट में नजर आएंगे. WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी शेयर की है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल.

क्या है नया फीचर?

लेटेस्ट WhatsApp फीचर को ऐप के iOS वर्जन और एंड्रॉयड वर्जन दोनों में स्पॉट किया गया है. यह फीचर कुछ इस तरह से काम करेगा कि जब भी आपका कोई कॉन्टैक्ट नया स्टेटस आपडेट करेगा, ये आपको चैट पर ही नजर आएगा. यानी उसकी प्रोफाइल फोटो पर एक सर्किल दिखेगा, जो ग्लो कर रहा होगा.

इस पर क्लिक करके आप उसके स्टेटस को देख सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड वर्जन में इस फीचर कुछ दिनों पहले स्पॉट किया गया था. अगर आपको WhatsApp Status से जुड़ा ये फीचर पसंद नहीं आए, तो आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं. इससे आपको पहले की तरह ही वॉट्सऐप एक्सपीरियंस मिलेगा. बीटा वर्जन में भी इस फीचर को सभी के लिए जारी नहीं किया गया है.

 474 total views,  2 views today

Spread the love