• July 19, 2022

एक दिन में तीन दिग्गज प्लेयर्स ने लिया संन्यास, वर्ल्ड क्रिकेट में मची हलचल

एक दिन में तीन दिग्गज प्लेयर्स ने लिया संन्यास, वर्ल्ड क्रिकेट में मची हलचल

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच चल रही वनडे सीरीज़ खत्म हुई तो क्रिकेट फैन्स को झटके पर झटका लगा. एक ही दिन में वर्ल्ड क्रिकेट के तीन बड़े नामों ने इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी एक फॉर्मेट से विदाई लेने का ऐलान कर दिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes), लेंडल सिमंस (Lendl Simmons), दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने इस ऐलान से क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया.

 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ना सिर्फ अपनी टीम बल्कि फैन्स को भी हैरान किया. कुछ दिन पहले ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी, उनकी अगुवाई में टीम जीत रही थी. इधर वनडे में भी वह एक बड़े प्लेयर हैं, लेकिन अचानक वनडे से संन्यास का फैसला सबकी उम्मीद से परे था. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कुल 104 वनडे मैच खेले, इसमें 2919 रन और 3 शतक शामिल हैं. बेन स्टोक्स का औसत करीब 40 का है, जबकि वह 74 विकेट भी ले चुके हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने संन्यास के बयान में लिखा है कि आज के वक्त में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है.

 

इनके अलावा वेस्टइंडीज़ के दो बड़े सितारों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. लेंडल सिमंस जो कि वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की बात कही. लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने कुल 68 वनडे में 1958 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 31.58 का रहा. लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना दम दिखाया. आईपीएल में सिमंस के नाम 29 मैच में 1079 रन हैं.

लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) के अलावा दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने भी संन्यास का ऐलान किया है. 37 साल के दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) ने वेस्टइंडीज़ के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें 2898 टेस्ट रन, 2200 वनडे रन और 636 टी-20 रन शामिल हैं. दिनेश रामदीन (Dinesh Ramdin) लंबे वक्त तक वेस्टइंडीज़ के विकेटकीपर रहे, सभी फॉर्मेट में उनके नाम 400 से अधिक कैच हैं.

 398 total views,  4 views today

Spread the love