• February 5, 2022

Top-5 Selling SUV Under 10 Lakh: कम बजट में बेहतरीन टॉप-5 कारें

Top-5 Selling SUV Under 10 Lakh: कम बजट में बेहतरीन टॉप-5 कारें

नई दिल्ली। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Coompct SUV) सेगमेंट की कारों की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी हुई है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), निसान (Nissan), किआ मोटर्स (Kia Motors), रेनो (Renault) समेत अन्य कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं, जो आपकी फैमिली के लिए अच्छी है। खास बात यह है कि आपको कम दाम में अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाएंगी। अगर आप कम बजट में बेहतरीन SUV खरीदना चाहते हैं, तो ये टॉप-5 कारें आपके काम की हो सकती हैं. ये कारें ना सिर्फ फीचर्स के मामले में दमदार हैं.

Maruti की Vitara Brezza भी लिस्ट में

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट (Best Selling SUV in December 2021) में Maruti Suzuki की Vitara Brezza भी शामिल है. दिसंबर में इसकी 9,531 यूनिट बिकी हैं. वहीं इसकी कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होती है. मारुति की इस कार की खासियत है इसका माइलेज, ये एक लीटर पेट्रोल में 17 से 18 किलोमीटर तक जाती है.

5वें नंबर पर है Mahindra XUV300

अगर 10 लाख से कम की टॉप-5 एसयूवी में सबसे ज्यादा सेल वाली गाड़ियों को देखा जाए, तो दिसंबर में Mahindra XUV300 की टोटल 4,206 यूनिट बिकी हैं. इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये से शुरू होती है. महिंद्रा की ये 10 लाख रुपये से कम की कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

सबसे सस्ती और सुरक्षित Tata Punch

Tata Motors ने हाल में अपनी नई एसयूवी Tata Punch लॉन्च की है. लॉन्च के बाद कुछ ही समय में ये देश की Top-5 Selling SUV में से एक बन गई है और इसने एक नई कैटेगरी माइक्रो एसयूवी की शुरुआत की है. इस कार को GNCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है. दिसंबर 2021 में इसकी 8,008 यूनिट बिकी हैं.

Hyundai Venue की शुरुआत 6.9 लाख से

बता दे की छोटी SUV कैटेगरी में Hyundai Venue की सेल भी अच्छी रही है. दिसंबर में ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और इसकी 10,360 यूनिट सेल हुई हैं. 10 लाख से कम की SUV में ये काफी बढ़िया कार है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Nexon है टॉप पर

दिसंबर में Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसकी कुल 12,899 यूनिट बिकी हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके दम पर देश की Top-5 Selling Cars में भी जगह बना ली है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा की इस कार को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है.

Spread the love