• November 26, 2022

Travel Tips: भारत के स्कॉटलैंड की खूबसूरती देख आप हो जाएंगे हैरान, जानिए इस हिल स्टेशन के बारे में !

Travel Tips: भारत के स्कॉटलैंड की खूबसूरती देख आप हो जाएंगे हैरान, जानिए इस हिल स्टेशन के बारे में !

घूमने का शौक सबको होता है सभी लोग अपनी अपनी इच्छा अनुसार अपने पसंदीदा जगहों पर घूमने का प्लान करता है और घूमने के लिए कई लोग जगह को लेकर कंफ्यूज रहते है। यदि आपको भी घूमने का शौक है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको आज एक बहुत ही खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है और इस जगह का नाम है कुर्ग , जो कर्नाटक में मौजूद है यह जगह सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

* कर्नाटक में स्थित यह हिल स्टेशन कावेरी नदी के उद्गम स्थल पर बसा हुआ है यहां की खूबसूरत वादियां और यहां के हरे-भरे जंगल तथा पहाड़ पौधे सब कुछ इतनी सुंदर दिखाई देते हैं कि बस इन्हें निहारते रहने का मन करता है।

* कर्नाटक में मौजूद कूर्ग नामक हिल स्टेशन मसालों और कॉफी के बागानों के लिए जाना जाता है यहां पर आने के बाद मसालों की खुशबू से आपका मन खुश होने लगता है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को शांति देने के साथ-साथ मंत्र मुग्ध कर देगी।

* इस हिल स्टेशन में आप मंडल पट्टी व्यूप्वाइंट पर घूमने के लिए जा सकते हैं यह व्यू प्वाइंट लगभग 4050 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। जहां से आप पूरे शहर के सुंदर नजारे देख सकते हैं यहां पर घूमने के लिए सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

* इस हिल स्टेशन पर लोग बहुत दूर-दूर से घूमने आते हैं यहां पर वह लोग ज्यादा घूमने आते हैं जो प्रकृति से प्रेम करते हैं क्योंकि कुर्ग हिल स्टेशन में आपको एकदम स्वच्छ वातावरण मिलेगा जहां पर आप शांति से समय बिता सकते हैं।

 281 total views,  2 views today

Spread the love