• March 2, 2022

यूक्रेन संकट: खाना लेने गया था जान गंवाने वाला भारतीय छात्र नवीन, हिमाचल के दोस्त ने बयां किया दर्द

यूक्रेन संकट: खाना लेने गया था जान गंवाने वाला भारतीय छात्र नवीन, हिमाचल के दोस्त ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली। यूक्रेन के खारकीव में कर्नाटक के जिस युवक नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) की रूस की गोलाबारी में मौत हुई है, वह बंकर से बाहर निकल कर खाना लाने गया था। यह जानकारी नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के साथ बंकर में रह रहे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के धनोटू निवासी अंकुर चंदेल (Ankur Chandel) और लोअर बैहली की रहने वाली छात्रा रिशिता ने अपने परिवार वालों को दी।

रिपोर्ट्स के अनुसार आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंकुर चंदेल (Ankur Chandel) ने बताया कि बंकर में 15 घंटों से भूखे-प्यासे थे। जब भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो कर्नाटक का रहने वाला नवीन खाना लाने के लिए सुबह 10 बजे बंकर से बाहर निकल गया और रूस की गोलाबारी का शिकार हो गया। अंकुर ने बताया कि वह और रिशिता नवीन के साथ ही बंकर में रह रहे थे।

बता दे की नवीन की मौत से बंकर में रहे रहे उसके 250 साथी सदमे में हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने उन्हें मोबाइल बंद करने के लिए कहा है। अंकुर चंदेल (Ankur Chandel) ने अपने पिता को यह सब जानकारी देते हुए बताया कि बंकर में सोने के लिए न कंबल हैं, न खाने का सामान और न टायलेट में पानी है।

Spread the love