• February 28, 2022

Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच 3.30 बजे बेलारूस में होगी बातचीत

Ukraine-Russia War: यूक्रेन-रूस के बीच 3.30 बजे बेलारूस में होगी बातचीत

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच आज यानी सोमवार को जंग का पांचवां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन में चारों तरफ से आगे बढ़ रही है. कई शहरों पर कब्जा जमाने के दावे किए जा रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला आ सकता है. बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है. भारतीय समय के मुताबिक ये बातचीत दोपहर 3:30 बजे होगी. इसके लिए यूक्रेन का डेलीगेशन बेलारूस पहुंच गया है.

बता दे की इसी बीच यूरोपी देश लातविया ने अपने नागरिकों को यूक्रेन की जंग में शामिल होने की छूट दे दी है. यहां की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है. इसमें कहा गया है कि अगर लातविया के आम लोग यूक्रेन में जाकर लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं. इसके पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने दुनिया भर के लोगों से रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की थी. ​​​​​​

Spread the love