• March 9, 2022

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया, PM मोदी ने फोन पर उनको क्या सलाह दी थी?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया, PM मोदी ने फोन पर उनको क्या सलाह दी थी?

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच में भीषण युद्ध पिछले 14 दिन से जारी है. इस युद्ध की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने मंगलवार को नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रट (Mark Rutt) के साथ यूक्रेन की स्थिति पर विचार विमर्श किया और दोनों देशों के बीच तुरंत युद्धविराम करके विवाद का कूटनीतिक समाधान खोजे जाने पर बल दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यहां बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन के बारे में बातचीत में वहां मानवीय संकट की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने भारत की अपील को दोहराया कि हिंसक कार्रवाई तुरंत बंद हो तथा संबद्ध पक्ष कूटनीति एवं संवाद के रास्ते पर लौटें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने रूस एवं यूक्रेन के बीच जारी वार्ता का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इससे इस संकट का जल्द ही समाधान हो सकेगा।

दरअसल यूक्रेन और रूस के बीच में भीषण युद्ध 11वें दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. अब खुद जेलेंस्की ने भी उस बातचीत का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि मेरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi) से बात हुई थी. कुछ चीजें बातचीत के जरिए हल नहीं होती हैं. ऐसे भी पहलू होते हैं, जहां पर हमारी सीधी सक्रियता नहीं रहती है. लेकिन इंसानियत की जीत होना जरूरी रहता है. हर डर से उबरना जरूरी है. फिर वो मौका जरूर आएगा जब यूक्रेन का आसमान सुरक्षित होगा और हर जगह से तमाम पाबंदियां हटा दी जाएंगी. वैसे पीएम मोदी ने जब पहले भी बात की थी, तब कूटनीतिक रास्ते पर आने की सलाह दी गई थी. राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान भी इसी मुद्दे पर जोर दिया गया था. लेकिन जमीन पर अभी बातचीत वाला रास्ता सफल नहीं हो रहा है. दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है और हमलों का सिलसिला जारी है

Spread the love