• February 19, 2022

UP Election 2022: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, 16 जिलों की 59 सीटों पर कल होगी वोटिंग

UP Election 2022: तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, 16 जिलों की 59 सीटों पर कल होगी वोटिंग

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के तीसरे चरण के प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम छह बजे थम गया। इस बार के चुनाव के सबसे बड़े इस चरण के लिए वोटिंग रविवार को होगी। इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इनमें 13 सुरक्षित सीटें शामिल हैं। कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। शनिवार की शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी।

बता दे की 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के प्रतिशत की बातें तो इन सीटों में बुन्देलखंड की महरौनी सु. एक ऐसी सीट रही है जिस पर मतदाताओं ने पिछले दोनों चुनाव में काफी उत्साह दिखाया। वर्ष 2012 के चुनाव में इस सीट पर 75.14 प्रतिशत वोट पड़े थे तो वर्ष 2017 के चुनाव में यहां 74.16 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बता दे की प्रचार थमने से पहले शुक्रवार को सुबह से शाम तक इन सभी सीटों पर सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने को पूरी ताकत झोंकी। कहीं रैली हुई तो कहीं जनसभा, कहीं घर-घर जाकर उम्मीदवारों ने अपने लिए जनसमर्थन मांगा। बता दे की प्रचार का शोर थमने के साथ ही इन सभी 16 जिलों में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गईं। अब यह दुकानें रविवार 20 फरवरी को मतदान खत्म होने के बाद ही खुलेंगी। इसके साथ ही इन जिलों से सटी दूसरे जिलों व राज्यों की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गयी है।

Spread the love