• March 10, 2022

UP Election Results 2022: जिन जिलों में EVM को लेकर मचा था बवाल, जानें उन सीटों पर कौन आगे

UP Election Results 2022: जिन जिलों में EVM को लेकर मचा था बवाल, जानें उन सीटों पर कौन आगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी सपा गठबंधन की तुलना में काफी आगे चल रही है. मतों की गिनती से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने वाराणसी, आजमगढ़, बरेली और कानपुर में ईवीएम मशीन की चोरी और पोस्टल बैलट में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था. गुरुवार को जैसे ही मतों की गिनती (Counting) शुरू हुई बीजेपी ने शुरूआती रुझान में समाजवादी पार्टी पर बड़ी बढ़त बनाते दिख रही है. हालांकि आजमगढ़ में सपा 10 में से सात सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. दो सीटों का रुझान अभी नहीं आया है. इसी तरह वाराणसी जिले की बात करें तो 6 सीटों पर बीजेपी तो एक-एक सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आगे चल रही है. इसी तरह बरेली जिले की बात करें तो समाजवादी पार्टी दो सीटों पर तो बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है.

वाराणसी जिले की सीटें

पिंडरा: कांग्रेस
अजगरा: बीजेपी
शिवपुर: बीजेपी
रोहनिया: बीजेपी
वाराणसी उत्तर: बीजेपी
वाराणसी दक्षिण: सपा
वाराणसी कैंट: बीजेपी
सेवापुरी: सपा

आजमगढ़ जिले की विधानसभा सीटें

अतरौलिया: सपा
गोपालपुर: सपा
सागरी: सपा
मुबारकपुर: सपा
आजमगढ़: सपा
निजामाबाद: सपा
फूलपुर पवई: सपा
दीदारगंज: सपा
लालगंज: सपा
मेहनगर: बीजेपी

बरेली जिले की सीटें

बिथरी चैनपुर: बीजेपी
बरेली: बीजेपी
बरेली कैंट: सपा
आंवला: बीजेपी
नवाबगंज: बीजेपी
फरीदपुर: बीजेपी
बहेड़ी: सपा
भोजीपुरा: बीजेपी
मीरगंज: बीजेपी

Spread the love