• February 22, 2022

यूक्रेन पर पुतिन के कदम से तैश में आया US, सीधे तौर पर लिया ये एक्‍शन

यूक्रेन पर पुतिन के कदम से तैश में आया US, सीधे तौर पर लिया ये एक्‍शन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब चरम पर आ गया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद विवाद बढ़ गया है. फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात कही है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर मीटिंग हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूक्रेन को लेकर जारी संकट (Ukraine Crisis) से बाजार को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जंग की बनी स्थिति के चलते मंगलवार को लगातार 5वें दिन बाजार (Share Market) में गिरावट बनी हुई है. आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स (BSE Sensex) एक झटके में 1000 अंक गिर गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन से मिलने वाले किसी भी तरह के फायदे से वंचित करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही यूक्रेन सहित अन्य सहयोगियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की अमेरिका ने डोनेत्स्क और लुहांस्क पर जिन प्रतिबंधों को लगाया है. उसमें अमेरिकी लोगों द्वारा इन इलाकों पर किसी भी तरह का निवेश, व्यापार आदि नहीं किया जाएगा. बाइडेन ने कहा कि रूस ने मिन्स्क समझौते का उल्लंघन किया है. इससे यूक्रेन की शांति, स्थिरता और वहां की परंपराओं के लिए खतरा पैदा हो गया है.

Spread the love