• February 21, 2022

US खुफिया विभाग का दावा, पुतिन ने हमले का आदेश दिया, यूक्रेन की ओर बढ़े रूसी टैंक

US खुफिया विभाग का दावा, पुतिन ने हमले का आदेश दिया, यूक्रेन की ओर बढ़े रूसी टैंक

नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि रूसी टैंक यूक्रेन की ओर बढ़ने लगे हैं। इन सूत्रों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी बलों को यूक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया है और अब हमले की अंतिम योजना पर काम चल रहा है।यूक्रेन पर किसी भी वक्त हमला (Attack on Ukraine) किए जाने की पश्चिमी देशों की आशंका के बीच रूस (Russia) के बख्तरबंद तोपों और भारी काफिले को यूक्रेन सीमा की ओर (Russia Tanks Near Ukraine Border) बढ़ने की खबरों ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है।

 

बता दे की इस योजना के तहत रूस, मिसाइल और हवाई हमले से पहले साइबर हमले से शुरुआत करेगा और अंत में जमीनी टुकड़ियां यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करेंगी। रूस की अग्रिम पंक्ति की सेना के वाहनों, टैंकों पर पेंट से जेड अक्षर बनाया गया है और ये टैंक यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। ऐसे निशान युद्ध के दौरान मित्र और शत्रु की पहचान करने के लिए बनाए जाते हैं।

बता दे की यूक्रेनी विश्लेषकों का दावा है कि यूक्रेन के पास भी रूस की तरह के ही टैंक और वाहन हैं इसलिए अपनी ही सेना की गोलाबारी से बचने के लिए ये निशान बनाए गए हैं। वाहनों पर इस तरह के निशान बनाने की शुरुआत पहले खाड़ी युद्ध के दौरान अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं ने की थी। तब उन्होंने एक दूसरे को निशाना बनाने से बचने के लिए वाहनों पर उलटा वी का निशान बना दिया था।

Spread the love