• July 19, 2022

Vastu Tips: घर की साफ – सफाई में रोज काम आने वाली झाड़ू से जुड़ी इन बातों का रखे ध्यान !

Vastu Tips: घर की साफ – सफाई में रोज काम आने वाली झाड़ू से जुड़ी इन बातों का रखे ध्यान !

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में झाड़ू का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र की मानें तो जो व्यक्ति झाड़ू से संबंधित कुछ बातों का अनदेखा कर देता है, उसके घर में कभी तरक्की नहीं होती है. हम सभी के घर में सफाई के लिए नियमित सुबह-शाम झाड़ू लगाई जाती है. क्योंकि झाड़ू हमारे घर के नकारात्मक ऊर्जा यानी गंदगी को बाहर निकालती है. अक्सर हम झाड़ू पुरानी हो जाती है तो नई झाड़ू खरीद लाते हैं। मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी जी का वास होता है. लेकिन पुरानी झाड़ू को भी घर पर ही रखते हैं, जिससे घर में दरिद्रता का वास होता है. वहीं जो व्यक्ति झाड़ू के इन नियमों का पालन करता है, उसे रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती है। आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते है झाड़ू से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में आइए जानते हैं इन बातों के बारे में विस्तार से –

* नहीं झाड़ू खरीदने के लिए इस दिन का करें चयन :

1. नई झाड़ू शुक्ल पक्ष में गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।
2. कृष्ण पक्ष के मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन नई झाड़ू खरीदना शुभ होता है और लक्ष्मी का वास होता है।

* घर में झाडू को रखते समय इन बातों का रखे ध्यान :

1. झाड़ू को कभी भी ऐसे जगह नहीं रखना चाहिए जहां पर पैर से लगे।
2. झाड़ू को कभी भी ईशान-कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन का आवग बंद हो जाता है।
3. झाड़ू को हमेशा दूसरों की नजर से छिपाकर रखना चाहिए.
4. झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में झाड़ू रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
5. झाड़ू को किचन और बेडरुम में नहीं रखने से बचना चाहिए।

* झाड़ू को लेकर कभी भी ना करें ये गलतियां :

1. घर की पुरानी झाड़ू को शनिवार या अमावस्या के दिन हटाने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
2. घर में टूटी या पुरानी झाड़ू को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में कंगाली आती है।
3. पुरानी झाड़ू को उस स्थान पर ही फेंके जहां किसी का पैर न पड़े।
4. पुरानी झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए।
5. घर में रखी पुरानी झाड़ू को गुरुवार, शुक्रवार और एकादशी तिथि को नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।

 405 total views,  2 views today

Spread the love