• November 12, 2022

सिद्धांत की मौत पर विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख, कहा…

सिद्धांत की मौत पर विवेक अग्निहोत्री ने जताया दुख, कहा…

इंटरनेट डेस्क। टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) की 46 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिद्धांत जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी वो अचानक से बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) की बॉडी फिलहाल कोकिलाबेन अस्पताल में रखी गई है। अस्पताल वालों ने ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) के निधन की सूचना दी है। अस्पताल में पूछताछ के बाद पुलिस वन अबव जिम पहुंची जहां उन्हें हार्ट अटैक आया था। फिलहाल उनका ADR नहीं हुआ है। पुलिस ने लीगल प्रोसेस शुरू कर दी है।

 

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) के निधन पर टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है। इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि हैवी वर्कआउट को रेगुलेट करना चाहिए। अब सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) की मौत से हैवी वर्कआउट पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए है जहां वो वर्कआउट कर रहे हैं। वह जिम में हैवी वेट उठाते नजर आ रहे हैं।

 

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह बहुत दर्दनाक और दुखद है। बिना किसी मेडिकल सलाह के बॉडी बनाने के लिए पागलपन जैसी हड़बड़ी खतरनाक है। हाइपर जिमिंग हाल ही में चला है। इस पागलपन को इंस्टाग्राम से प्रोत्साहन मिला है। निश्चित रूप से इस पर निगरानी की जरूरत है। समाज को पुनर्विचार करने की जरूरत है। सिद्धांत, ओम शांति।

 316 total views,  2 views today

Spread the love