• August 9, 2022

पाक PM से महिला ने पूछा- ‘खाने के भी पैसे नहीं, क्या अपने बच्चों को मार दूं’

पाक PM से महिला ने पूछा- ‘खाने के भी पैसे नहीं, क्या अपने बच्चों को मार दूं’

इंटरनेट डेस्क। आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तानियों की बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दी है। सोशल मीडिया के जरिए लोग अब अपनी परेशानियों को सामने रख रहे हैं और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की टॉप लीडर मरियम नवाज (Maryam Nawaz) पर भी जनता हमलावर है। पाकिस्तान में इन दिनों एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार से तीखे सवाल कर रही है।

यह महिला कहती है कि उसके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। वह पूछती है कि क्या उसे अपने बच्चों की मार देना चाहिए? महिला की पहचान कराची में रहने वाली राबिया के तौर पर हुई है। वीडियो में राबिया (Rabia) को रोते हुए देखा जा सकता है। रॉकेट की स्पीड से बढ़ती महंगाई को लेकर वह पीएम शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) से सवाल कर रही है। राबिया कहती हैं कि मरियम नवाज (Maryam Nawaz) भी महंगाई के मुद्दे पर चुप हैं। अब सत्ताधारी ही यह बताएं कि इस महंगाई में कैसे गुजर-बसर किया जाए।

राबिया (Rabia) पूछती हैं, ‘मकान का किराया दूं, बिजली बिल भरूं, दूध खरीदूं, बच्चों के लिए दवा लाऊं या फिर उन्हें मार दूं? राबिया बताती हैं कि वह दो बच्चों की मां हैं। उनके एक बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। वह कहती हैं कि बीते 4 महीनों में दवाओं की कीमत बहुत बढ़ गई है। क्या मैं अपने बच्चे के लिए दवा खरीदना बंद कर दूं? सरकार ने गरीब लोगों को लगभग मार ही डाला है। मैं पूछना चाहती हूं कि क्या आप अल्लाह से भी नहीं डरते हैं?

 404 total views,  2 views today

Spread the love