• March 15, 2022

गर्भपात कराने पर महिला की हुई मौत, जानें पूरा मामला!

गर्भपात कराने पर महिला की हुई मौत, जानें पूरा मामला!

इंटरनेट डेस्क। देश में बढते जुर्म के मामलो के बीच एक और संघीन जुर्म का मामला सामने आया है मामला झारखंड के कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड परसाबाद में संचालित नेहा क्लीनिक का है जहा .जब एक महिला को अल्ट्रासाउंड से यह पता चला कि उसके पेट में बेटा नहीं बल्कि बेटी पल रही है. तो उसने अबॉर्शन कराया . लेकिन अबॉर्शन के दौरान ज्यादा खून निकलने के कारण महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबित महिला बरही थाना क्षेत्र के शिवपुर की रहने वाली थी और महिला के पहले से ही दो बेटियां हैं.

वही मृतका के मायके वालो का कहना है कि बेटे की चाहत में ससुराल वालों ने उनकी बेटी का जबरन अल्ट्रासाउंड कराया था। जिससे गर्भ में बच्ची के होने की बात पता चली। बताया जा रहा है कि महिला अपने परिजनों के साथ गर्भपात कराने 9 मार्च को नेहा क्लीनिक पहुंची थी. अस्पताल के डॉक्टर व संचालक डॉक्टर अफताब अंसारी ने यह गर्भपात किया था. लेकिन सर्जरी के दौरान ब्लिडिंग नहीं रुकी जिससे महिला की स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती चली गई. इसके बाद महिला को रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन महिला को लेकर आनन-फानन में सदर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

मामले पर डॉक्टर अफताब अंसारी ने महिला के अबॉर्शन की बात स्वीकारा है . साथ ही उन्होंने कहा कि महिला के परिवार वालों के कहने पर उन्हें अबॉर्शन करना पड़ा. कोडरमा अल्ट्रासाउंड और गर्भ में पल रहे भ्रूण की लिंग जांच करना खुलेआम चल रहा है. कुछ समय पहले एसडीओ के नेतृत्व में कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई थी.इसके बावजूद भी लिंग परिक्षण कराना खुलेआम जारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Spread the love