गिलोय के औषधीय गुण जानकर आप रह जाएंगे हैरान

गिलोय के औषधीय गुण जानकर आप रह जाएंगे हैरान

लाइफस्टाइल। गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधी है जो की सामान्यतौर पर जगंलों-झाड़ियों में पाई जाती है। और अब लोग गिलोय की बेल अपने घरों में लगाने लगे हैं। कुछ लोग इसे घरो में सजावटी बेल के तौर पर भी लगते है। प्राचीन गिलोय में बहुत से पोषक तत्वों के साथ औषधीय गुण भी पाए जाते है प्राचीन समय में इसे इलाज के लिए काम में लिया जाता था। और अभी भी ली जाती है। आअज हम जानेंगे गिलोय में कौन – कौन से औषधीय गुण पाए जाते है और यह किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

गिलोय के औषधीय गुण : गिलोय की बेल के तीनो भाग जड़ , तना ,पत्तियां, स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी हैं ज्यादातर इलाज गिलोय के तने को उपयोग में लिया जाता है गिलोय में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधक गुण होते हैं।

इनके कारण गैस , पेट की समस्या , ज्वर (बुखार), पीलिया, गठिया, डायबिटीज, कब्ज़, एसिडिटी, अपच, मूत्र जैसी समस्याओ में असरदार होती है । वात, पित्त और कफ तीनो को नियंत्रित कर सके ऐसे गुण बहुत कम औषधियों में पाए जाते है जिनमे से एक गिलोय है। गिलोयका मुख्य प्रभाव विषैले हानिकारक पदार्थ पर पड़ता है और अपना असर दिखती है

Spread the love