• March 22, 2022

जेलेंस्की ने NATO को सुनाई दो टूक, खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है

जेलेंस्की ने NATO को सुनाई दो टूक, खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है

नई दिल्ली। रूस यूक्रेन जंग का आज 27वां दिन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की (Ukraine’s President Volodymyr Zelensky) ने NATO से दो टूक लहजे में सवाल पूछा है कि NATO साफ करे कि यूक्रेन को अपने अलायंस में जगह दे रहे हैं या नहीं? सच तो ये है वो रूस से डरते हैं। वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) पर डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क से लगभग 2,500 यूक्रेनी बच्चों को किडनैप करके रूस भेजने का आरोप लगाया गया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की (Ukraine’s President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि इस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी शर्त पर और किसी भी हाल में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बतचीत जरूरी है। जेलेंस्की ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बिना बैठक के पूरी तरह से यह समझ पाना नामुमकिन है कि वे युद्ध रोकने के लिए क्या चाहते हैं।

राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की (Ukraine’s President Volodymyr Zelensky) ने पहले भी कहा था कि बिना बातचीत के यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता। बता दें कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने कई चरणों में वार्ता की है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस ने सूमी शहर के बाहरी इलाके में रासायनकि संयंत्र पर बम गिराए। दावा किया गया है कि सोमवार रात रूसी बमबारी की वजह से संयंत्र में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इसपर काबू पाने में कई घंटे लग गए।

Spread the love