• May 29, 2023

शुभमन गिल को लेकर कपिल देव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

शुभमन गिल को लेकर कपिल देव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा, वह इस साल आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सीजन 800 से भी ज्यादा रन बना डाले हैं. कई लोगों ने तो उन्हें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर की बराबरी का बता दिया. लेकिन पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) फिलहाल इस बात से सहमत नहीं. कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के बेहतरीन प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,”भारतीय क्रिकेट में सुनील गावस्कर आए, सचिन तेंदुलकर आए उसके बाद राहुल द्रविड , वीवीएस लक्ष्मण, सहवाग और फिर कोहली. शुभमन गिल (Shubman Gill) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसा लगता है कि वह इन्हीं के नक्शेदम पर चल रहे हैं.

कपिल देव (Kapil Dev) आगे बोले, “मैं अभी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सचिन-गावस्कर की इस श्रेणी में नहीं रखूंगा. मानता हूं उनमें बहुत टैलेंट है. लेकिन बड़े खिलाड़ियों से तुलना करना अभी ठीक नहीं. मैं उन्हें एक और सीज़न देखना चाहूंगा. क्योंकि गेंदबाजों को एक या दो सीजन के बाद बल्लेबाजों की कमजोरी पता चलती है. अगर किसी बल्लेबाज के लगातार 3-4 सीजन अच्छे हैं तो हम कह सकते हैं कि वह ग्रेट है. कपिल देव (Kapil Dev) ने आगे कहा, “शुभमन गिल (Shubman Gill) का अभी अच्छा दौर है. लेकिन मैं यह देखना चाहूंगा कि जब उनका फॉर्म जाएगा तो वह किस तरह से वापसी करते हैं.

कई क्रिकेटर शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन बाद में फेल हो जाते हैं. सूर्यकुमार यादव को देखिए अच्छे फॉर्म के बाद वह लगातार गोल्डन डक हुए. हालांकि, उन्होंने वापसी कर ली थी. बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस साल 16 मैचों में अब तक 851 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि सिर्फ 1 बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 129 का है. गिल का स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का है. गिल ऑरेंज कैप जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

 368 total views,  2 views today

Spread the love