• January 17, 2023

राहुल की सुरक्षा में 2 बार चूक! होशियारपुर में सुरक्षा घेरे को तोड़कर करीब पहुंचा शख्स

राहुल की सुरक्षा में 2 बार चूक! होशियारपुर में सुरक्षा घेरे को तोड़कर करीब पहुंचा शख्स

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) इस समय पंजाब से गुजर रही है. पंजाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर पार्टी बेहद चिंतित है. इसी बीच, मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली. होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उन्हें तुरंत उसे वहां से हटाया. इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

सबसे मुख्य सवाल तो यही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा में एक व्यक्ति राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इतनी नजदीक कैसे पहुंच सकता है. जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे और उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया. बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है. हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.

‘यह अस्वीकार्य है’

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लिखी चिट्ठी में कहा था, “CRPF की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जता रहे हैं… यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया था.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा के ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा था, “ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अज्ञात लोग राहुल गांधी के बहुत करीब आ गए, उसके वीडियो और फोटोग्राफिक सबूत साझा किए जा सकते हैं.” उस दौरान पार्टी ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस की खुफिया इकाई के कर्मियों ने यात्रा में घुसपैठ की थी और इस पर शिकायत भी दर्ज की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 327 total views,  2 views today

Spread the love