• October 1, 2022

World Cup Prize Money: फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

World Cup Prize Money: फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इंटरनेट डेस्क। अगले तीन-चार महीने खेल जगत के लिए काफी अहम होने वाले हैं. दो हफ्ते में क्रिकेट जगत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का बिगुल बज जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. बता दे की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा. इसके एक हफ्ते बाद के ही फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) का आगाज हो जाएगा. दोनों ही वर्ल्ड कप के लिए चैम्पियन टीम को कितनी राशि मिलेगी, इसका भी ऐलान कर दिया गया है.

आइए पॉइंट्स में जानते में जानते हैं किसे मिलेगी कितनी राशि?

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.
FIFA वर्ल्डकप 2022 जीतने वाली टीम को करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL 2022 सीजन जीतने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिले थे.
FIFA वर्ल्ड कप में बंटेगी 3585 करोड़ रुपये प्राइज मनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार FIFA वर्ल्ड कप कतर की मेजबानी में होना है. इसके लिए भी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.

 319 total views,  4 views today

Spread the love