• December 28, 2021

‘एडमिनिस्ट्रेटिव रोड सेफ्टी एडवोकेसी प्रोग्राम किया आयोजित, ​दुर्घटनाओं व ट्रैफिक रूल्स पर की चर्चा

‘एडमिनिस्ट्रेटिव रोड सेफ्टी एडवोकेसी प्रोग्राम किया आयोजित, ​दुर्घटनाओं व ट्रैफिक रूल्स पर की चर्चा

जयपुर। जयपुर रूरल हेल्थ एंड डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से वशिष्ठ इंटरनेशनल स्कूल में ‘एडमिनिस्ट्रेटिव रोड सेफ्टी एडवोकेसी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सपर्ट्स द्वारा एक्सीडेंट के कारणों , ट्रैफिक नियम , मोबाइल फोन का इस्तेमाल ,वाहनों की गति तथा रोड पर ओवरटेक करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

इस प्रोग्राम में लोगों को जागरूक करने के लिए ब्रोशर , वाहनों को चलाने के नियमो के लिए किताब, लोगों के क्वेरीज को जानने के लिए प्रश्न सेट बांटे गए। पोस्टर- मेकिंग कॉम्पीटीशन ,फ्लेक्स डिस्प्ले , तथा रोड अवेयरनेस रैली द्वारा रोड सेफ्टी एंड एडवोकेसी के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव बियानी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देय आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को कम करना है और बच्चों को ट्रैफिक रूल्स से अवगत करवाना है

 829 total views,  2 views today

Spread the love