• December 20, 2022

बेटी नितारा संग नजर आये अक्षय कुमार, फैंस बोले- ये तो मम्मी ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है

बेटी नितारा संग नजर आये अक्षय कुमार, फैंस बोले- ये तो मम्मी ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है

इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में अपनी बेटी नितारा (Nitara) के साथ स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकत है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी बेटी नितारा (Nitara) का हाथ पकड़े चल रहे हैं. नितारा (Nitara) अब बड़ी हो गई है और हाइट में पापा के कंधे के बराबर हो गई हैं. वह बेहद प्यारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पापा की साइड में चल रही हैं और कैमरे के फोकस से बच रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की टॉप पहनी है. जिसमे बहुत क्यूट लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


हाल ही में उनके 10वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनके साथ फोटो वीडियो शेयर की थी औऱ उन्हें बधाई दी थी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाथ पकड़ कर रेत पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंत में एक फोटो है, जिसमें नितारा (Nitara)अपना शॉपिंग बैग हाथ में लिए हुए हैं. नितारा (Nitara) अक्षय और पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की दूसरी संतान हैं. उनका एक बड़ा बेटा आरव है, जो 20 साल का है.

 

बता दे की इंस्टाग्राम पर बेटी नितारा (Nitara) के साथ वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अब अपना शॉपिंग बैग उठाने तक, मेरी बच्ची बहुत तेजी से बड़ी हो रही है. आज वह 10 साल की हो गई…मेरी शुभकामनाएं इस जन्मदिन पर और हमेशा… डैडी आपसे प्यार करते हैं.”

 

 259 total views,  2 views today

Spread the love