- August 30, 2022
Asia Cup 2022: अफगानिस्तान अपना दूसरा मैच जीती तो ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan Vs Bangladesh) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाना है। अफगानिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है, अगर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की टीम यह मैच जीतने में सफल रहती है तो वह सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। ग्रुप बी में अफगानिस्तान (Afghanistan) आज बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप का दूसरा मैच खेलेगी। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा था। अगर आज अफगानिस्तान (Afghanistan) हारता भी है तो उनके सुपर 4 में पहुंचने के चांस अधिक रहेंगे क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद उनका नेट रन रेट काफी अधिक है।
श्रीलंका को अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 105 रनों पर ढेर किया था और उसके बाद यह स्कोर 2 विकेट खोकर 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था। इस धमाकेदार जीत के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) का नेट रन रेट +5.176 का है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बड़ी हार का सामना नहीं करना पड़ता है तो सुपर 4 में वह जरूर कदम रखेगी।
बांग्लादेश टीम: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (c), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (wk), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन इमोन
अफगानिस्तान टीम: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (c), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, समीउल्लाह शिनवारी शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, फरीद अहमद मलिक, उस्मान गनी, नूर अहमदी
311 total views, 2 views today