• March 13, 2023

BAN vs ENG T20 : बांग्लादेश ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

BAN vs ENG T20 : बांग्लादेश ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

स्पोर्ट्स डेस्क। मैन ऑफ द मैच मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraj) के ऑलराउंड प्रदर्शन और नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की उपयोगी पारी की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मैच में चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश पहली बार टी-20 सीरीज खेल रहा है और उसने यह जीत ली।

मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraj) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 20 ओवर में 117 रन पर समेट दिया। मेहमान टीम के लिए बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उन्होंने 28 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। उनके अलावा फिल सॉल्ट ने 25 रन का योगदान दिया। मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraj) ने 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 20 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 120 रन बनाकर यह मैच सात गेंद शेष रहते जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर (Joffra Archer) ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए थे। नजमुल और मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraj) ने चौथे विकेट के लिए 41 रन की उपयोगी साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। नजमुल ने नाबाद 46 रन बनाए।

 274 total views,  2 views today

Spread the love