- February 16, 2022
बप्पी दा ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी ये फोटो, कैप्शन में लिखी थी ये बात
मुंबई। अपनी अनोखी धुनों के चलते म्यूजिक इंडस्ट्री को रोशन करने वाले बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं है। मुंबई के अस्पताल में उन्होंने बीमारी के चलते आखिरी सांस ली। डिस्को धुनों को कंपोज करने में माहिर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा अपने संगीत औऱ सोने के प्रति प्रेम के लेकर मशहूर थे।
View this post on Instagram
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। अपने निधन से दो दिन पहले तक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और तीन दिन पहले उन्होंने एक खास फोटो पोस्ट करके एक खास बात अपने फैंस के साथ साझा की थी। तब किसी को पता नहीं था कि म्यूजिक का ये सरताज इतनी जल्दी साथ छोड़ जाएगा। बप्पा दा के निधन के बाद उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा ने अपनी एक जवानी की शानदार तस्वीर को शेयर करके लिखा है – ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड। यहां भी बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा ने अपने पुराने शाहकार दिनों को गोल्ड का खिताब दिया है।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा ने अपनी आखिरी पोस्ट में भी अपने सुपरहिट संगीत और सोने के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है औऱ ये संयोग है कि ओल्ड गोल्ड ही होता है जिसकी हमेशा परख होती है।अब बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) दा की ये पोस्ट यादगार बन गई है जिसे लोग हमेशा यादर रखेंगे। इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें आखिरी सलाम दे रहे हैं और उनकी यादों को दिल में बसा रहे हैं।