• February 16, 2022

Bappi Lahiri Death: 69 साल की उम्र में गायक-संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन

Bappi Lahiri Death: 69 साल की उम्र में गायक-संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन

मुंबई। 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) का मंगलवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने बताया कि “बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) दा को OSA की परेशानी पिछले एक साल से है. डॉ. दीपक नामजोशी उनका इलाज कर रहे थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती थे. निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे. लेक‍िन अस्पताल से छुट्टी होने के एक दिन बाद ही बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) दा की तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई. उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल लाया गया.

बता दे की रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आख‍िरी सांसे ली. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोश‍िश की पर नाकामयाब रहे. बप्‍पी लाह‍िड़ी (Bappi Lahiri) पिछले कुछ समय से बीमार थे. उन्हें पिछले साल से ही अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा था. गत वर्ष जब सिंगर में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे.

Spread the love