- January 11, 2023
Beauty Care Tips: स्किन केयर के लिए Face Serum खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान !
वर्तमान समय में स्किन केयर के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है। स्किन केयर के लिए रेगुलर स्किन केयर रूटीन फॉलो करना अच्छा माना जाता है लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह का हवा और पानी है इसको देखते हुए त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो गया है। आप अपने स्किन केयर रूटीन में फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कुछ बातों के बारे में जिनका आपको अपने लिए फेस सीरम खरीदने समय अवश्य ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है –
* खरीदे विटामिन सी सीरम :
आप अपनी स्किन केयर के लिए विटामिन सी के देने वाले फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे ट्रेनिंग और फ्री रेडिकल्स तथा झाइयों को दूर करने के लिए आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
* एएचए+बीएचए फेस सीरम :
आप अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए एएचए+बीएचए फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। ऑयली स्किन वाले लोग अल्फा हाइड्रोक्सी और बीटा हाइड्रोक्सी एसिड वाले इस फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते है। त्वचा पर होने वाली ट्रेनिंग और ओपन पोर्ट्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन केयर के लिए आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
* रेटीनॉल फेस सीरम भी है बेस्ट :
जिन लोगों को अपनी त्वचा पर झुर्रियों जैसे एजिंग लक्षणों की समस्या है। ऐसे लोग अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए अपने स्किन केयर रूटीन में रेटीनॉल फेस सीरम को शामिल कर सकते है। इसका प्रभाव आपको कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर दिखाई देने लगेगा।
294 total views, 2 views today