• December 26, 2022

Beauty Care Tips: चेहरे पर आने वाले बालों को हटाने के लिए अपना ये नेचुरल तरीके !

Beauty Care Tips: चेहरे पर आने वाले बालों को हटाने के लिए अपना ये नेचुरल तरीके !

त्वचा पर बालों का आना एक आम बात है आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की त्वचा पर बाल ज्यादा आते हैं तो किसी की त्वचा पर कम आते हैं। कुछ महिलाओं में देखा जाता है कि उनमें हार्मोनल एक्टिविटी ज्यादा होती है जिसकी वजह से उनके अप्पर लिप्स और छुट्टी पर बाल आने लगते हैं जो उनके चेहरे की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं ऐसे कुछ प्राकृतिक तरीके जिनको अपनाकर आप अपने चेहरे पर आने वाले बालों को हटा सकते हैं। आइए जानते है इन घरेलू नुस्खों के बारे में विस्तार से –

* शहद और चीनी का करें इस्तेमाल :

आज भी कई ब्यूटी पार्लर में बालों को हटाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। शहद और चीनी का इस्तेमाल करके आप अपने घर पर ही नेचुरल वैक्स तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच चीनी लेकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं इसके बाद आज पर इसे गर्म करें इसके बाद इस पेस्ट को फूंक मारकर बालों वाली जगह पर लगाएं और सूती कपड़े की मदद से खींच कर अलग कर लें।

* नींबू और चीनी का इस्तेमाल :

आप अपने शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए नींबू और चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में चीनी और नींबू को बराबर मात्रा में लेकर उसमें हल्का सा पानी मिलाएं इसके बाद इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगाकर हल्के गर्म पानी से छुड़ा ले ऐसा करने से आपकी त्वचा पर आ रहे बाल साफ हो जाएंगे और आपकी त्वचा में भी चमक आएगी।

* अंडा और कोर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल :

आप अपनी त्वचा पर आने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए अंडा और कॉर्नरस्टोंस का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आपको एक कटोरी में अंडे की सफेदी लेकर इसमें एक चम्मच कोर्नस्टार्च मिलाना है। अब इसके बाद इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर उसे सूखने के लिए छोड़ दें। इसके सूखने के बाद आप इसे अपनी त्वचा से खींच कर हटा सकते हैं ऐसा करने से आप के बाल साफ हो जाएंगे और आपकी त्वचा पर निखार आने लगेगा।

 308 total views,  2 views today

Spread the love