Beauty Tips: बिना पैसे खर्च किए घर पर इन चीजों का इस्तेमाल करके तैयार करें Makeup Remover Wipes !

Beauty Tips: बिना पैसे खर्च किए घर पर इन चीजों का इस्तेमाल करके तैयार करें Makeup Remover Wipes !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि वर्तमान समय में देखा जाता है कि अधिकतर महिलाएं मेकअप लवर होती है क्योंकि आज के समय में मेकअप करने का शौक हर किसी को होता है। मेकअप को चेहरे से साफ करने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में अगर आपका मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे मेकअप रिमूवर बनाने का आसान तरीका। अक्सर देखा जाता है कि आंखों के मेकअप को हटाने के लिए आंखों को काफी देर तक रखना पड़ता है जिसकी वजह से आपकी आंखों को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप घर पर बने इस मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करके मेकअप को आसानी से साफ कर सकती है और आपकी आंखों भी जरूरत से ज्यादा चिपचिपी या ऑइली नहीं होती है आइए जानते हैं घर पर बने मेकअप रिमूवर वाइप्स के बारे में विस्तार से –

* गुलाब जल रिमूवर वाइप्स :

गुलाब जल का इस्तेमाल करके मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने के लिए आप सबसे पहले आधा कब गुलाब जल में आधा चम्मच बादाम का तेल और दो विटामिन ई के कैप्सूल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें इसके बाद आप इस तैयार मेकअप रिमूवर को एक छोटी डिब्बी में डालकर स्टोर कर ले। इसके इस्तेमाल से आपकी आंखों का मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा।

* जोजोबा ऑयल रिमूवर वाइप्स :

जोजोबा ऑयल को एक नेचुरल मेकअप रिमूवर के रूप में भी जाना जाता है। खासकर अगर बात आई मेकअप को साफ करने की होती है तो यह सबसे बेस्ट विकल्प होता है इसके लिए आप सबसे पहले एक बोतल में थोड़ा सा गुलाब जल और जोजोबा ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें इसके बाद तैयार मिश्रण का इस्तेमाल आप आंखों के मेकअप को रिमूव करने के लिए कर सकते हैं।

* एलोवेरा रिमूवर वाइप्स :

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने के लिए भी कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी को लेकर उसके एक तिहाई भाग में पानी भर ले इसके बाद इसके एक चौथाई भाग में एलोवेरा जेल डालें। इसके बाद आप इसमें एक चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरिन डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद आप इसमें कॉटन वाइप्स या फिर कॉटन बॉल डालकर आंखों के मेकअप को साफ कर लें।

 106 total views,  2 views today

Spread the love