Beauty Tips: बालों को काला करता है आंवला, ऐसे अपनाएं टिप्स

Beauty Tips: बालों को काला करता है आंवला, ऐसे अपनाएं टिप्स

आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद है आंवला विटामिन सी और आयरन से भरपूर होता है को बालो को काले बनाए रखता है बता दे आंवला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है आंवला न सिर्फ बालो को काला करता है बल्कि उनकी ग्रोथ भी करता है।

बता दे आंवला में विटामिन और फाइबर के गुण मौजूद होते है जो बालो के लिए बेहद आवशक।है अगर आपके बाल सफेद है तो आप बालो में आवले का पानी लगाए ये बालो को काला करने में मदद करता है।

आप बालों में आंवला का पानी भी लगा सकते हैं अगर आपके बाल रुसी है तो आप बालो में आवले का पानी लगा सकते है।

आंवला का हेयर पैक भी आपके लिए बेहद फायदेमंद है आप बालो में इसका पैक लगा सकते है ये बालो की रंगत को बनाए रखता है।

आंवला और फिटकरी का उपयोग बेहद सही है आप दोनो को बालो में लगा सकते है ये बालो को काला रखने में मदद करता है।

आंवला का जूस पीने से शरीर में विटामिन सी की मात्रा बढ़ती है बालों को काला रखने के लिए ये बेहद आवश्यक है।

बालों में आप आंवला और मेहंदी मिलाकर भी लगा सकते है ये बालो के लिए बेहद फायदेमंद है

 232 total views,  2 views today

Spread the love