Beauty Tips: सर्दियों में रूखी हो जाती है त्वचा, घर पर बनाएं बादाम और एलोवेरा क्रीम

Beauty Tips: सर्दियों में रूखी हो जाती है त्वचा, घर पर बनाएं बादाम और एलोवेरा क्रीम

सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही चेहरा और त्वचा पर इसका असर पड़ता है अक्सर चेहरा उतरा फटी फटी हो जाती हो नेचुरल त्वचा बिगड़ जाती है ऐसे में अगर आप सर्दी के मौसम में नेचुरल क्रीम पाना चाहते हैं तो आप घर पर ही महंगे प्रोडक्ट्स की जगह एक खास नेचुरल क्रीम बना सकते हैं जो कि सर्दियों में आपकी त्वचा का ख्याल रखती है।

बादाम और एलोवेरा दोनों के मिश्रण के साथ एक ख़ास प्रेम बना सकते हैं जो सर्दियों में आपको फायदा देगी बड़ी बात यह है कि इस क्रीम बेहद नेचुरल है जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं।

स्किन का रूखापन दूर
बादाम और एलोवेरा आपकी स्किन का रूखापन दूर करेगा इसमें पोषक तत्व होते हैं जो कि त्वचा का ख्याल रखते हैं।

रंगत बनाए रखे
सर्दियों में आप कई तरह की क्रीम इस्तेमाल करते हैं लेकिन त्वचा की रंगत पर प्रभाव भी पड़ता है अगर आप बादाम और एलोवेरा की नेचुरल क्रीम लगाते हैं तो इससे आपकी रंगत को कोई नुकसान नहीं है।

खुजली जलन करे दूर
अगर बादाम और एलोवेरा की क्रीम बनाते हैं तुझसे जलन और खुजली की समस्या नहीं होगी और आपकी त्वचा पर नेचुरल क्रीम के इस्तेमाल से आपको फायदा मिलेगा।

दाग धब्बे होंगे दूर
अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह के दाग धब्बे की क्रीम उसे दूर करने में काम करती है आप इसे अपने चेहरे पर रेगुलर यूज कर सकते हैं।

कैसे तैयार करें क्रीम

इसे तैयार करने के लिए आप पहले 10 बादाम ले और उसे रात भर भिगो दें फिर सुबह पानी से निकाल इसका छिलका उतारे और पीने पीस लें
इसके बाद कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा का ताजा जेल ले और उसे बादाम के पेस्ट में मिलाएं साथ ही 2 से 3 विटामिन कैप्सूल जेल भी डालें।

अब आप इस मिश्रण को मिलाएं और इसे टाइट होने दे अगर आपको ज्यादा फायदा चाहिए तो आप एक चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं

अब आपकी नेचुरल क्रीम तैयार है आप इसे फ्रीज में डिब्बे को टक्कर बंद कर रख दे और आप इसको रेगुलर क्रीम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 261 total views,  2 views today

Spread the love