• January 30, 2023

कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज, 21 दलों को न्योता

कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज, 21 दलों को न्योता

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी के नेतत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस दौरान वे भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा भी होगी, जिसके लिए कांग्रेस की ओर से करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन विपक्ष के जुटने पर सस्पेंस बना हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर सभा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने की मांग की है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातर कह रहे हैं कि यह यात्रा देश को एकजुट करने के लिए है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे यात्रा के आखिरी दिन कितनी पार्टियों के नेताओं को कांग्रेस के मंच पर लाने तक कामयाब होंगे. कांग्रेस की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक और उमर अब्दुल्ला, RJD से तेजस्वी और लालू यादव को न्योता दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने शरद यादव को भी अलग से न्योता दिया है. कांग्रेस ने TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया है. साथ ही कांग्रेस ने सपा, बसपा, DMK, भाकपा, CPM, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, पीडीपी, राकांपा, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची पार्टी (vCK), IUML, KSM, RSP को न्योता भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, वीसीके, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस, आरएसपी, जेएमएम, सीपीआई के नेता भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होंगे. बसपा सांसद श्याम सिंह यादव भी इसमें शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे निजी तौर पर शामिल हो रहे हैं. उधर, जदयू, आरजेडी के नेता यात्रा में शामिल नहीं होंगे. दोनों पार्टियों की ओर से इसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है. इसके अलावा सीपीएम, टीएमसी, सपा, एनसीपी के नेता भी यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

 223 total views,  2 views today

Spread the love