• October 5, 2022

T20 World Cup से पहले शमी के सामने बड़ी चुनौती, जानें

T20 World Cup से पहले शमी के सामने बड़ी चुनौती, जानें

इंटरनेट डेस्क। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मुख्य टीम में शामिल होने के दावेदार बन चुके हैं, क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट शमी पर दांव लगाने की कोशिश में है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज से पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज तक वह रिकवर नहीं हो सके थे। स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस सप्ताह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए जाने वाली स्क्वॉड में शामिल होंगे।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलफ 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में एक प्रतिस्पर्धी मैच में नजर आए थे। भारत के लिए 17 मैच खेल चुके मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वायरस से उबर चुके हैं और गेंदबाजी अभ्यास करते हुए दिखे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फार्महाउस पर गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर भारतीय टीम जल्दबाजी नहीं करना चाहती है, इसलिए उन्हें तरोताजा रखने के लिए सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा रहा है, जहां पर वह प्रैक्टिस मैचों में अपना जलवा बिखेरेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है और उससे पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एनसीए में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। जिसके बाद उन पर फैसला लिया जाएगा कि वह जाने के लिए फिट हैं या नहीं। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा, ”हां शमी अच्छे हो रहे हैं। उन्होंने हल्का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए समय चाहिए। वह इस सप्ताह एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम से मंजूरी लेनी होगी और फिर वह स्क्वॉड का हिस्सा बन सकेंगे।’

 379 total views,  2 views today

Spread the love