• January 31, 2023

पाकिस्तान के Peshawar में बड़ा धमाका, VIDEO में दिखा पेशावर धमाके का खौफनाक मंजर

पाकिस्तान के Peshawar में बड़ा धमाका, VIDEO में दिखा पेशावर धमाके का खौफनाक मंजर

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 28 लोगों की जान चली गई है और 140 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की पेशावर की एक मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिसके बाद मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय बड़ी संख्या में लोग दोपहर की नमाज के लिए मस्जिद में जमा हुए. बम धमाके में कई लोगों के चिथड़े उड़ गए और कई मस्जिद के नीचे दब गए. धमाके के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें घबराए लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है और कहा कि यह हमला कुरान की शिक्षा के खिलाफ है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dawn Today (@dawn.today)

बता दे की धमाका 1.40 बजे पुलिस लाइन एरिया स्थित मस्जिद में दोपहर की नमाज के वक्त हुआ. पाकिस्तान के अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आत्मघाती हमलावर नमाजियों के साथ नमाज के लिए पहली लाइन में खड़ा था. उसने नमाज के दौरान ही खुद को उड़ा लिया. पेशावर शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद एजाज का कहना है कि हताहतों की सही संख्या अभी नहीं बताई जा सकती क्योंकि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं.

बता दे की पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम का कहना है कि दर्जनों घायलों को अस्पताल लाया गया है जिनमें अधिकतर पुलिसवाले हैं. उन्होंने कहा, ‘घायलों में अधिकतर पुलिस अधिकारी हैं. कुछ की हालत बेहद गंभीर है लेकिन अधिकतर की हालत स्थिर है. पेशावर के स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.

 192 total views,  2 views today

Spread the love