- September 9, 2022
राहुल गांधी की 42 हजार की टीशर्ट पर BJP ने कसा तंज, लिखा- भारत देखो

इंटरनेट डेस्क। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने पहनावे को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं। इस यात्रा के दौरान पहनी गई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी शर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए भाजपा ने तंज किया है। BJP के टि्वटर हैंडल से किए गए ट्वीट में राहुल की इस टीशर्ट की कीमत 41 हजार 257 रुपए बताई गई है। बता दें कि कांग्रेस सांसद इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई है।
Shri @RahulGandhi catching up with the team of ‘Village cooking Channel’ en route #BharatJodoYatra. pic.twitter.com/Zngd8fPfy4
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई है। यह यात्रा 12 राज्यों से होते हुए जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म होगी। कांग्रेस के मुताबिक यह यात्रा करीब 150 दिन तक चलेगी। इस दौरान कुल 3,500 किलोमीटर लंबा सफर तय किया जाएगा। फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस की तरफ से लिखा गया- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ‘Village cooking Channel’ की टीम से मिले. बता दें कि ‘Village cooking Channel’ बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. यूट्यूब पर इस चैनल के करीब 18 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
बता दे की कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए फोटो को बीजेपी ने शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इसमें राहुल गांधी के टी-शर्ट, burberry की टी-शर्ट से बिल्कुल मिलता-जुलता दिखता है. स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि टी-शर्ट burberry कंपनी की है और इसकी कीमत 41,257 रुपए हैं. फोटो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा- भारत, देखो!
295 total views, 2 views today